लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक 5000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार

bribe News

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर लोकायुक्त पुलिस (Jabalpur Lokayukta Police) ने आज मंडला जिले में कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को 5000 रु की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है राजस्व निरीक्षक के साथ पटवारी भी था लेकिन इस दौरान लोकायुक्त ने छापे की कार्यवाही की उस समय पटवारी नदारद था। आरोपी राजस्व निरीक्षक कृषि भूमि के सीमांकन के एवज में रिश्वत की माँग कर रहा था जिस पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की है।

यह भी पढ़े…मध्यप्रदेश : 9 जून कांग्रेस की अहम बैठक, महापौर पद के लिए प्रत्याशियों के नाम पर लगेगी मुहर


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”