Jabalpur News : सवा करोड़ रुपये के सोने की जांच में बड़ा खुलासा, व्यापारी को तलाश रही पुलिस
दोनों ही युवकों से रसीद भी मांगी थी लेकिन उनके पास ना ही दस्तावेज थे और ना ही रसीद, ऐसे में इसे तस्करी मानते हुए विभाग ने जप्त कर लिया है।
Jabalpur News : बीते दिनों जबलपुर के जिन दो युवकों को आरपीएफ और इनकम टैक्स विभाग ने सवा करोड़ रुपए के सोने के साथ जबलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था उन्होंने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय मार्क वाला सोना दोनों युवकों के पास से मिला है।
सोने को किया जप्त
वही सूत्र बताते हैं कि सोने को स्विज़रलैंड से लाया गया है। अब आरपीएफ और आयकर विभाग उस कारोबारी को तलाश कर रही है जिसने की जबलपुर के फैज अहमद और जमील अहमद से सोना जबलपुर मंगवाया था। सूत्रों के मुताबिक सोने को जबलपुर में बेचा जाना था, ऐसे में अब कई व्यापारी भी इनकम टैक्स विभाग के रडार पर आ गए हैं। बता दें कि शुक्रवार को आरपीएफ और आयकर विभाग ने सवा करोड़ के सोने को जप्त किया था।
संबंधित खबरें -
और दोनों ही युवकों से रसीद भी मांगी थी लेकिन उनके पास ना ही दस्तावेज थे और ना ही रसीद, ऐसे में इसे तस्करी मानते हुए विभाग ने जप्त कर लिया है। अब सरकार ही इसकी नीलामी करेगी।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट