Tue, Dec 30, 2025

Jabalpur : रिसोर्ट में खून से लथपथ मिला युवती का शव, जानें क्या पूरा मामला

Written by:Amit Sengar
Published:
Jabalpur : रिसोर्ट में खून से लथपथ मिला युवती का शव, जानें क्या पूरा मामला

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) के तिलवाराघाट थाना स्थित मेखला रिसोर्ट में आज एक युवती की लाश मिलने सें सनसनी फैल गई। युवती शहर के ओमती की रहने वाली बताई जा रही हैं। युवती की लाश कमरे के बेड पर पड़ी हुई थी जबकि उसके साथ आने वाला साथी मौके सें फरार हैं।

यह भी पढ़े…यहां पढ़िए 8 नवंबर की मध्य प्रदेश की सभी बड़ी खबरें, केवल एक क्लिक पर

बता दें कि युवती दो दिन पहले अपने एक दोस्त के साथ रूकने पहुंची थी लेकिन एक दिन पहले उसे दोस्त छोड़कर चला गया। आज जब युवती के कमरे से कुछ भी आर्डर नहीं किया गया तो कर्मियों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने रिसोर्ट के कर्मियों मास्टर की से कमरे का दरवाजा खोला तो युवकी मृत अवस्था में पाई गई।

यह भी पढ़े…Government Job 2022 : यहाँ 710 पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 17 नवंबर से पहले करें आवेदन

सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि घाना स्थित मेखला रिसोर्ट से सूचना प्राप्त हुई कि एक कमरे में ठहरी हुई युवती का दरवाजा दो दिन से नहीं खुला है। मौके पर जाकर युवती का कमरा खुलवाया तो वह मृत अवस्था में फर्श में पड़ी थी। रिसोर्ट कर्मियों से जानकारी ली गई तो पता चला कि युवती अपने दोस्त के साथ रविवार को पहुंची थी लेकिन दोस्त एक दिन से गायब है। युवती के शव के पास सें जो आधार कार्ड बरामद हुआ है उसमें युवती का पता ओमती क्षेत्र बताया जा रहा है। पुलिस उस युवक का पता लगा रही है जो युवती के साथ होटल में रूकने पहुंचा था। तिलवारा पुलिस ने पूरे प्रकरण को हत्या और रेप से जोड़कर जांच कर रही है।