MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

Jabalpur News : घना कोहरा एक बार फिर बना हादसे का कारण, 2 की मौत 1 घायल

Published:
Jabalpur News : घना कोहरा एक बार फिर बना हादसे का कारण, 2 की मौत 1 घायल

संदीप कुमार, जबलपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के धनगवा गांव के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में महाराष्ट्र के संत सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है घटना के बाद मौके पर पहुंची सिहोरा थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। तो वही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया है घटना की वजह घना कोहरा बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें – मिर्ची का असर तेज तो लहसुन ने भी ली करवट

छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र जा रहे थे संत त्यागी महाराज
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के त्यागी महाराज छत्तीसगढ़ में संत के दर्शन करने गए थे। आज सुबह वह अपने 6 से 7 अनुयायी के साथ जब अपनी कार में सवार होकर वापस महाराष्ट्र जा रहे थे कि तभी सिहोरा थाना के धनगवा गांव के पास ट्राला से उनकी कार जा टकराई। इस घटना में संत त्यागी महाराज जी और बलिराम नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भक्त गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सिहोरा थाना पुलिस ने तुरंत ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया तो वही संत त्यागी महाराज और बलिराम के शव को मेडिकल कॉलेज भेजवा दिया।

यह भी पढ़ें – कल तक कोतवाली थाना प्रभारी का तबादला नहीं हुआ तो पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा

घना कोहरा बना हादसे का कारण
अभी पूरी तरह ठंडी नहीं गयी है, इसलिए इन दिनों सुबह सुबह सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ रहता है जिसके चलते हादसे हो रहे हैं। आज हुए हादसे की वजह भी घना कोहरा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार चालक को सड़क पर चल रहा ट्रॉला साफ नजर नहीं आया जिसके चलते यह घटना हुई है। फिलहाल पुलिस ने घायलों से बातचीत करने के बाद से उनके परिवार में हादसे की सूचना दे दी है।