Jabalpur News : कलयुगी बेटे के कारनामों से परेशान होकर माता-पिता ने प्रशासन से लगाई गुहार, जानें क्या कहा

Jabalpur News : जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत एक वृद्ध माता-पिता को उनके ही पुत्र द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया। वृद्ध माता-पिता ने परेशान होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर शिकायत कर बताया कि हम अपने बेटे कों अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर रहें है।

यह है मामला

वृद्ध पुष्पा राजपूत ने एसडीएम को बताया कि हमने सोचा नही था कि बुढ़ापे के लिए जिस लड़के कों शिक्षा देकर पैरों पर खड़ा किया पर उसी बेटे ने बुढ़ापे में हमें परेशान करेगा। उन्होंने बताया कि 2014 से हमारा पुत्र काम के सिलसिले में घर से बाहर गया था उसके बाद लॉकडाउन के समय कुछ दिनों के लिए घर आया फिर लॉकडाउन खत्म होने के बाद पूना चला गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”