Jabalpur News : शराब के नशे में हैवान बना पिता, मासूम बेटों पर किया चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी पिता को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur Crime News : जबलपुर में जल्लाद पिता ने अपने दो मासूमों पर इसलिए चाकू से हमला कर घायल कर दिया कि पत्नी उसकी बात ना मानते हुए साथ में घर जानें को तैयार नहीं हो रहीं थी। पुलिस इस मामले पर आरोपी पति सुंदरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। घटना संजीवनी नगर थाना के शांति नगर की है जहां नरसिंहपुर से आए सुन्दर लाल नाम के व्यक्ति ने अपने दो बच्चें पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना में एक बच्चे के गले में चोट आई है जबकि दूसरे का हाथ कट गया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरी घटना

देवी बाई ने बताया की नरसिंहपुर में रहने वाले सुन्दरलाल से हुई थी, सुन्दरलाल शराब पीने का इतना आदी है कि वह रोजाना शराब पीता है। सुंदरलाल अपनी पत्नी देवी बाई पर शक भी करता है। पति के शक और मारपीट के कारण देवी बाई 9 मार्च को अपने दोनों बेटे को लेकर नरसिंहपुर से जबलपुर मायके आ गई। शराब के नशे में धुत होकर सुन्दर अपनी ससुराल शांति नगर परसवाड़ा आया और पत्नी को साथ चलने को कहा।

आरोपी पिता गिरफ्तार

पत्नी के जबलपुर आने पर सुन्दर लाल भी 10 मार्च की रात को जबलपुर आ गया, और साथ चलने को बोला पत्नी ने जानें से मना किया तो सुन्दर बच्चों को साथ ले जानें लगा, जिस पर बच्चों मां के साथ रहने की जिद करने लगे। आवेश में आकर सुन्दर ने चाकू निकाला और बढ़ा बेटा जो कि 7 साल का है उसके हाथ में और छोटे बेटे का गला काट दिया। घटना के बाद सुन्दर लाल भागने लगा जिसे कि पड़ोसियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News