Jabalpur News: शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते हुए हुआ था गिरफ्तार, अब उसकी जगह संभालेंगे ये

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। अक्टूबर 2021 को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस में ट्रेप हुए संभागीय संयुक्त संचालक राममोहन तिवारी को आज शिक्षा विभाग ने पद से हटा दिया। अब उनके स्थान पर अब पी.एस.एम प्राचार्य आर.के स्वर्णकार को संयुक्त संचालक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। संयुक्त संचालक राममोहन तिवारी महिला प्यून से रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त में ट्रेप हुए थे।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: यह पांच आदतें आपके दिमाग को बना देती है कमजोर

दरअसल संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय में लोकायुक्त ने दबिश देकर जे.डी और उनके दो अन्य कर्मियों को 21 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। रिश्वत कार्यालय में पदस्थ महिला भृत्य से मांगी गई थी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण कार्यालय परिसर में भृत्य अनीशा बेगम के साथ रह रहे मोहम्मद गुलजार ने 8 अक्टूबर को रिश्वत मांगने की शिकायत की थी।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: इन तीन तरीकों से बहुत आसानी से बाल, चेहरे और हाथों से उतारें होली का रंग

गुलजार ने शिकायत में बताया था कि 26 अगस्त को कार्यालय से तीन कम्प्यूटर चोरी हो गए थे। इसकी एफआईआर बेलबाग थाने में दर्ज कराई गई है। जेडी राममोहन तिवारी उसकी भृत्य मां पर कार्रवाई का धौंस दे रहे था कि उससे सरकारी क्वार्टर खाली करा लिया जाएगा और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ऐसा न करने के एवज में राम मोहन तिवारी द्वारा 21 हजार रुपए मांगे जा रहे थे,जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की गई थी।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News