सूदखोरों का खौफ! युवक ने छोड़ा घर, पुलिस कर रही तलाश, जानें क्या है मामला

पाटन पुलिस की मानें तो उसकी अंतिम लोकेशन दमोह में मिली थी, उसके बाद से मोबाइल बंद हों गया है। परिजनों की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है, संतोष की लगातार तलाश की जा रहीं है, उसके मिलने पर ही वास्तविक बातें सामने आएगी।

Jabalpur News : जबलपुर के पाटन में रहने वाले संतोष ब्योहर नाम के युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर अपना घर छोड़ दिया, घर छोड़ने से पहले संतोष ने एक चिट्ठी भी लिखी थी जिसमें कि उसने जिक्र किया था कि वह पाटन में रहने वाले कुछ सूदखोरों से परेशान हैं और उन से लाखों रुपए का कर्ज लिया था, लेकिन रुपए ना चुकाने के चलते वह घर छोड़ रहा है।

चिट्ठी लिखी और हो गया गायब

संतोष ने अपने लेटर में यह भी लिखा है कि वह आईपीएल खेल रहा था जिसके चलते उस पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया है। 18 तारीख को घर से निकला लेकिन संतोष जब घर नही पहुंचा तो परिजनों ने पाटन थाने में संतोष के गुमशुदा होने की सूचना दर्ज की। परिजनों ने पुलिस को संतोष की चिट्ठी भी दी जो की उसने स्वयं ही पोस्ट की थी। पाटन थाना पुलिस ने संतोष की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संतोष के मोबाइल की अंतिम लोकेशन दमोह जिले में मिली थी और उसके बाद से फिर उसका मोबाइल बंद हो गया है।

पुलिस कर रही है तलाश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि संतोष के परिजनों ने पाटन थाने में 19 तारीख को शिकायत दर्ज करवाई थी जिस पर की गुमशुदगी दर्ज कर संतोष की तलाश की जा रही है। पुलिस अब उन लोगों से भी पूछताछ कर रही है जिसने कि संतोष को ब्याज में रुपए दिए थे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट