रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु पर महिला कर्मचारी ने लगाए गंभीर आरोप, राज्यपाल-महिला आयोग और उच्च शिक्षा विभाग से की शिकायत

महिला अधिकारी ने जब इस मामले में कुलगुरु से शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई न करते हुए उन्हें शांत रहने के लिए कहा। महिला अधिकारी ने यह भी कुलगुरु पर आरोप लगाए हैं कि जो कुछ हो रहा है उन्हें कुलगुरु प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा संरक्षण दे रहे हैं।

Amit Sengar
Published on -
rdvv

Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर राजेश वर्मा पर एक महिला अधिकारी ने संगीन आरोप लगाए हैं। महिला कर्मचारी ने कुलगुरु और उनके अधीन काम करने वाले अधिकारियों के नाम राज्यपाल, उच्च शिक्षा विभाग और राज्य महिला आयोग से शिकायत भी की है। महिला कर्मचारी ने कहा कि कुलगुरु राजेश वर्मा अपने केबिन में बुलाकर न सिर्फ उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हैं बल्कि उन्हें अश्लील इशारे भी करते हैं। आगे बताया कि उनके इशारे पर उन्हें स्टाफ के सदस्य लोग परेशान कर रहे हैं। दो पेज की शिकायत पर महिला अधिकारी ने यह भी लिखा है कि कुल गुरु के इस व्यवहार से वह मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।

महिला अधिकारी ने बताया कि 21 नवंबर को दोपहर 3 बजे जब वह कुलगुरु के केबिन में चर्चा के लिए गई थी उस दौरान अधीनस्थ कर्मचारियों ने कुलगुरु के सामने ही उनके साथ अशोभनीय टिप्पणी और अभद्र इशारे किए थे जिसके सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि की जा सकती है। महिला अधिकारी ने 13 अक्टूबर की घटना का भी जिक्र करते हुए बताया कि उनका मानदेय के संबंध में आधारहीन टिप्पणी की गई थी। 20 और 21 अक्टूबर को अतिथि शिक्षकों ने उन्हें धमकी भरे मैसेज भी देर रात को किए थे।

विश्वविद्यालय में नहीं है महिलाओं के लिए सही माहौल

महिला अधिकारी ने जब इस मामले में कुलगुरु से शिकायत की तो उन्होंने कार्रवाई न करते हुए उन्हें शांत रहने के लिए कहा। महिला अधिकारी ने यह भी कुलगुरु पर आरोप लगाए हैं कि जो कुछ हो रहा है उन्हें कुलगुरु प्रोफेसर राजेश कुमार वर्मा संरक्षण दे रहे हैं। इधर मामले पर कुलगुरु राजेश कुमार वर्मा का कहना है कि मेरे खिलाफ क्या शिकायत की गई है इस संबंध में मेरी जानकारी नहीं है मातृशक्ति मेरे लिए पूजनीय है और जिस प्रकार के आरोप लगाए हैं वह सभी निराधार हैं।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News