Jabalpur News : ATM कार्ड बदलकर ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य राज्यों में की गई ठगी का खुलासा हो सकता है।
Jabalpur ATM Fraud News : उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चार शातिर ठगों को जबलपुर पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है, चारों ही ठग इतने शातिर है कि पलक झपकते ही एटीएम कार्ड बदल देते थे। पुलिस ने आरोपियों से 62 कार्ड और एक कार भी बरामद की है। साइबर,क्राइम ब्रांच, गोहलपुर और गोरा बाजार थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सचिन,शिवा, कल्याण और अर्जुन सिंह को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यूट्यूब से एटीएम बदलकर ठगी करना सीखा था। पुलिस ने सचिन सिंह, शिवा ठाकुर निवासी उत्तराखंड और कल्याण सिंह एंव अर्जुन चौहान यूपी सहारनपुर निवासी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ के दौरान अन्य राज्यों में की गई ठगी का खुलासा हो सकता है।
संबंधित खबरें -
18 जनवरी 2023 को गोहलपुर में रहने वाले सुखदेव प्रसाद जयसवाल ने पुलिस को शिकायत कर बताया कि वह एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने गया था तभी पहले से वहां मौजूद आरोपियों ने अपनी बातों में बहलाकर उनका एटीएम बदला और फिर चार दिनों तक रोजाना उनके एटीएम से 3 लाख 93 हजार रुपए निकाल लिए, इसके बाद 18 जनवरी को ही आरोपियों ने गोराबाजार निवासी मनोज कुमार श्रीवास को अपना निशाना बनाया और उसका भी एटीएम कार्ड बदलकर 62 हजार रुपए निकाल लिए, महज चंद घंटों के दौरान लाखों रुपए की ठगी करने के बाद चारों आरोपी शहर में घूमते रहें।
चारों ठगो को पकड़ने के लिए सायबर, क्राइम ब्रांच, गोहलपुर और गोराबाजार थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार इनकी तलाश शुरू की, इस दौरान उत्तरप्रदेश और उतराखंड निवासी चारों ही आरोपी पुनः ठगी की वारदात को अंजाम देनें जबलपुर पहुंचे जहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट