Sun, Dec 28, 2025

Jabalpur News : शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सवा करोड़ का सोना पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
Jabalpur News : शक्तिपुंज एक्सप्रेस से सवा करोड़ का सोना पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार

Jabalpur News : जबलपुर आरपीएफ ने आयकर विभाग के साथ मिलकर रेलवे स्टेशन से सवा करोड़ रुपये का सोना पकड़ा है, पकडे गए सोने का वजन 1 किलो 750 ग्राम के आसपास बताया जा रहा है, पुलिस ने सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरपीएफ और आयकर विभाग ने जॉइंट ऑपरेशन करते हुए जबलपुर रेलवे स्टेशन दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1.25 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है। दोनों ही आरोपी जबलपुर निवासी हैं जो कि शक्तिपुंज ट्रेन से कोलकाता से सोना लाकर जबलपुर के सर्राफा व्यापारियों को बेचने की फिराक में थे। आरपीएफ ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार जबलपुर आरपीएफ को आयकर विभाग के अधिकारियों ने सुचना दी कि गाड़ी संख्या 11448 शक्तिपुंज एक्सप्रेस से कुछ लोग अवैध रूप से सोना लेकर जबलपुर आ रहे हैं , अधिकारियों की पिन पॉइंट सूचना के बाद आरपीएफ एक्शन में आई।

आज शनिवार दोपहर को जैसे ही शक्तिपुंज एक्सप्रेस हावड़ा से जबलपुर रेलवे स्टेशन पहुंची आरपीएफ सब इंस्पेक्टर सुनीता जाट ने अपने स्टाफ और आयकर विभाग की टीम के साथ स्टेशन पर घेराबंदी की और फिर ट्रेन के कोच नंबर बी-2 में घुसकर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया ।

पकड़े गये आरोपियों के नाम फैज अहमद और जमील अहमद बताये गए है जब इनके सामान की जब तलाशी ली गई तो उसमें सोना भरा था, तौल कराने पर इसका वजन 1 किलो 750 ग्राम निकला, सोने की कीमत करीब सवा करोड़ बताई जा रही है, पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे  शक्तिपुंज एक्सप्रेस से हावड़ा से सोना लेकर आये हैं ।

आरपीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही के लिए आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया, आरोपियों ने ये सोना जबलपुर के व्यापारियों का बताया है, आयकर विभाग की टीम इसके कागजात मंगा रही है, और मामले की जाँच कर रही है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट