Jabalpur News : अवैध उत्खनन के विरोध में मध्य भारत मोर्चा का अनोखा प्रदर्शन

Jabalpur News : जबलपुर के मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों के द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के माइनिंग विभाग पहुँचकर अवैध उत्खनन के विरोध में अनोखा प्रदर्शन किया गया है जहाँ बेलखेड़ा के पावला घाट में नर्मदा नदी में हो रहे अवैध उत्खनन पर कार्रवाई न किये जाने के विरोध में मध्य भारत मोर्चा के आशीष मिश्रा,सौरव यादव के द्वारा 2 हजार के सांकेतिक नोटों की माला और काली मटकी में नोट भरकर माइनिंग अधिकारी पीके तिवारी को सौपने पहुँचे। वही इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस बल के द्वारा मध्य भारत मोर्चा के पदाधिकारियों को माइनिंग अधिकारी से मिलने के पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

आशीष मिश्रा ने बताया कि जिस प्रकार से भूमाफियाओं द्वारा पावला घाट को अवैध रूप से मशीनों के द्वारा छलनी किया जा रहा है और अवैध तरीके से रेत का उत्खनन किया जा रहा है उसको लेकर प्रमाण सहित माइनिंग अधिकारी को पूर्व में कई बार शिकायत की गई लेकिन माइनिंग विभाग के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”