जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में अब आपराधिक प्रवृत्तियों के अधिवक्ताओं को सहन नहीं किया जाएगा। ऐसे वकीलों के खिलाफ अब सख्त कार्यवाही होगी। मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल ( Madhya Pradesh state bar council) के वाइस चेयरमैन एवं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके सैनी ने उपाध्यक्ष अखिलेश चौबे व सचिव राजेश तिवारी की मौजूदगी में यह बात कही।
यहां भी देखें- Morena news: हत्या के मामले में डीएसपी व उसकी पत्नी पर 10-10 हजार रूपए का इनाम घोषित
उन्होंने बताया कि ऐसी शिकायतें मिल रही है कि कई वकील नामांकन के बाद अन्य गतिविधियों मैं भी लिप्त पाए जा रहे हैं। कई वकीलों के खिलाफ तो बड़े अपराध भी देखे गए हैं जिससे कि वकीलों की वजह से नोबल प्रोफेशन वकालत का नाम बदनाम हो रहा है।उन्होंने कहा कि, अब ऐसे वकीलों को चिन्हित कर मध्य प्रदेश स्टेट बार काउंसिल और जिला बार एसोसिएशन कार्यवाही करेगा।
यहां भी देखें- MP News: राज्य शासन ने कुलपति को हटाया, विश्वविद्यालय में धारा 44 लागू, इस्तीफा भी वायरल
आरके सिंह सैनी ने कहा है कि जिला अदालत में आपराधिक प्रवृत्ति के अधिवक्ताओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके खिलाफ अगर शिकायत मिलती है तो नियम अनुसार ठोस कार्यवाही की जाएगी।
यहां भी देखें- MPNews: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस कर्मियों को दी बड़ी सौगात, की बड़ी घोषणाएं
गौरतलब है कि एक लंबे समय से वकीलों के वकालत के अलावा अन्य मामलों में ज्यादा सक्रिय होने की शिकायतें मिल रही थी। ऐसी कई शिकायतें लगातार आ रही थी कि वकील अपराधिक मामलों में ज्यादा इंवॉल्व होते हुए अपने वकालत के मूल काम को नहीं कर रहे हैं। अपने पेशे को बदनाम करने वाले वकीलों के खिलाफ अब यह ठोस कदम उठाते हुए बार काउंसलिंग ने सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है। देखने वाली बात होगी कि बार काउंसलिंग अपने इरादों पर कितनी मजबूती से अधिक रहती है।