जबलपुर, संदीप कुमार। 2022 की पहली राष्ट्रीय लोक अदालत आज में लगेगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रवि मलिमठ तथा मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस शील नागू के मार्गदर्शन में प्रदेश भर में उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला, तालुका, श्रम, कुटुंब तथा अन्य न्यायालय में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है।
यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 12 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
इस लोक अदालत में न्यायालय द्वारा लंबित दीवानी, आपराधिक समझौता, योग मामले एवं बैंक, विद्युत, श्रम, जलकर, संपत्ति कर आदि के प्री लिटिगेशन प्रकरण सहित सभी प्रकार के मामले निराकरण के लिए रखे जाएंगे। आज की नेशनल लोक अदालत में तकरीबन 1.75 लाख मामलों पर सुनवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – MP News : लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, तीन कर्मचारी निलंबित
नेशनल लोक अदालत में उच्च न्यायालय की तीन पीठ में कुल 17 खंडपीठ एवं अधीनस्थ न्यायालयों में 1327 खंडपीठ का गठन किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण मध्यप्रदेश में 1344 खंडपीठो का गठन किया गया है। जिसमें कि 1,75000 से अधिक लंबित प्रकरण तथा तीन लाख से अधिक प्री- लिटिगेशन प्रकरणों को लोक अदालत के समक्ष रखा जाएगा।