Jabalpur Crime News : जबलपुर जिला अस्पताल आज कुछ देर के लिए अखाड़े में तब्दील हो गया। दरअसल, जिला अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना सामने आई है बताया जा रहा है कि अपने पति का इलाज कराने आई महिला अचानक महिला डॉक्टर आकांक्षा चौधरी से भीड़ पड़ी महिला ने न केवल महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की बल्कि उसका मंगलसूत्र भी तोड़ दिया जिसके चलते महिला डॉक्टर के हाथ गले और पीठ में चोट के निशान आए हैं।
इलाज के बाद की मारपीट
बता दें कि इस घटना के विरोध में सभी डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं डॉक्टरों का कहना है कि यदि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो फिर यह हड़ताल आगे भी की जाएगी। बताया जा रहा है कि कैजुअल्टी में तैनात महिला डॉक्टर एमबीबीएस आकांक्षा चौधरी की केजुल्टी में ड्यूटी लगी थी और इलाज के बाद उसके साथ मारपीट हो गई।

जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे
बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर के साथ यह घटना इसके पहले भी हो चुकी है जिसको लेकर महिला डॉक्टर ने काफी आपत्ति जताई है महिला डॉक्टर का कहना है कि यहां पर किसी तरह की कोई सुकृति व्यवस्था नहीं है जिसका खामियाजा हम डॉक्टर को भुगतना पड़ता। जिला अस्पताल में आए दिन घट रही घटनाएं यह बताती है कि जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है लोगों का कहना है कि जिला अस्पताल असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट





