Jabalpur News : जबलपुर की हनुमानताल थाना पुलिस ने शातिर बदमाश शहिल यादव को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने बदमाश के पास से पिस्टल भी बरामद की है। बदमाश ने बीतें दिनों एक कार्यक्रम के दौरान हर्ष फायरिंग की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था।
यह है पूरा मामला
आरोपी शहिल को गिरफ्तार करते हुए थाना प्रभारी उमेश गोलानी ने बताया कि बदमाश कई दिनों से चकमा देकर फरार घूम रहा था। शातिर बदमाश शहिल यादव को आज हनुमानताल ने पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बदमाश शाहिल यादव के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। घमापुर में रहने वाले शाहिल यादव ने बीतें कुछ दिनों पहले एक कार्यक्रम के दौरान पिस्टल से हर्ष फायरिंग की थी, जहां उसने एक के बाद एक कई बार हवाई फायरिंग की।
हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद से पुलिस लगातार उसे तलाश कर रहीं थी। बताया जाता है कि आरोपी शाहिल यादव के पिता की शासकीय उचित मूल्य की दुकान है जहां वह भी बैठा करता है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट