Jabalpur News : प्रदेश में अवैध हथियारों की बिक्री इन दिनों काफी जोरों पर है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है ऐसा मामला मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर का है जहाँ अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध आठ थाना क्षेत्रों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की है। पुलिस ने 16 आरोपियों को पकड़ कर उनके कब्जे से 15 देसी कट्टे, रिवाल्वर और पिस्टल के साथ ही 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूछताछ में जुटी है।
पुलिस द्वारा मिली जनकारी के मुताबिक, अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में लिप्त कुछ संदिग्धों पर गोपनीय नजर रखी जा रही है। इसी के तहत जबलपुर क्राइम ब्रांच और थाना बरेला, कुंडम, शहपुरा, हनुमान तल, पनागर, बेलखेड़ा, रांझी और माढ़ोताल, पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार खरीदने और बेचने वालों को गिरफ्तार किया है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
- अजय उर्फ अज्जू लोधी निवासी ग्राम सुंद्रादेही
- राजेंद्र उर्फ राजू लोधी निवासी ग्राम सुंदरा देही
- नितेश उर्फ नीतू निवासी विसैंधी
- अनिल बर्मन निवासी बड़े जैन मंदिर के पास पनागर
- जितेंद्र उर्फ जित्तू यादव निवासी व्यास मोहल्ला पनागर
- जानी सेन निवासी बड़ी खेरमाई मदिर के पास पनागर
- नीतेश तेकाम निवासी ग्राम बारहा
- साहिल साहू निवासी ग्राम सदाफल
- दुर्गेश पटेल निवासी ग्राम घुंसौर
- सैफू खान निवासी रजा चौक अधार ताल
- चिराग सोनकर निवासी भान तलैया हनुमान ताल
- विशाल सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग
- अनुज ठाकुर निवासी बड़ा पत्थर रांझी
- प्रवीण रजक निवासी शोभापुर
- शोभित सूर्यवंशी उर्फ राजा निवासी ग्राम मनेरी
- लखन चौधरी निवासी हिनौता
पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि यह अवैध हथियार कहां से आए, किससे खरीदे, किसे बेचते थे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट