Jabalpur News : पुलिस ने धारकों को लौटाए 21 लाख के चोरी और घूमे हुए मोबाइल फोन

Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। आज जब मोबाइल फोन (Mobile phones) लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन यदि मोबाइल फोन गुम जाए या फिर चोरी हो जाए तो लोगों को मोबाइल फोन के मिलने की अमूमन उम्मीद नहीं रहती है। लेकिन जबलपुर (Jabalpur) पुलिस ने लोगों में इस उम्मीद को कायम कर दिया है। जबलपुर पुलिस (Jabalpur police) ने गुम हुए करीब 161 मोबाइलों को ढूढ़कर उनके मालिकों तक पहुंचा दिया है। जिनकी कीमत करीब 21 लाख 23 हजार रुपए आंकी जा रही है।

यह भी पढ़ें…Dhanteras 2021 : ये है धनतेरस पर खरीदारी और पूजन का सबसे शुभ मुहूर्त, जानें पर्व का महत्व

खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे
यह मोबाइल पिछले 1 साल में गुम हुए थे या फिर चोरी कर लिए गए थे। जबलपुर पुलिस अधीक्षक (superintendent of police) सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में तमाम मोबाइल धारकों को बुलाकर सभी को दिवाली के मौके पर मोबाइल वापस लौटाए। इस मौके पर अपने खोए हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। जबलपुर पुलिस ने ऐसे ही गुम हुए मोबाइल्स को खोजने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत 2018 में 35 लाख कीमत के 318 मोबाइल,साल 2019 में 63 लाख 25 हजार रुपए के 512 मोबाइल फोन,इसी तरह साल 2020 में 45 लाख के 360 और इस साल जनवरी से अभी तक 500 मोबाईल जिनकी कीमत 62 लाख 88 हजार रुपए है। इस तरह अब तक जबलपुर पुलिस द्वारा करीब 2 करोड़ 6 लाख 13 हजार रुपए के हजारों मोबाइल,उनके मालिको को वापस लौटाए जा चुके है, साइबर पुलिस और स्थानीय मुखबिरों की मदद से इन गुम हुए मोबाइलों को खोजा जाता है और उसके बाद उनके मालिकों तक पहुंचाने की प्रक्रिया की जाती और जब उन्हें आज मोबाइल वापस मिला तो उन्हें ऐसा लगा जैसे पुलिस ने दीपावली का गिफ्ट उन्हें दिया है।

Jabalpur News : पुलिस ने धारकों को लौटाए 21 लाख के चोरी और घूमे हुए मोबाइल फोन

यह भी पढ़ें…VIDEO : इंदौर के राजवाड़ा क्षेत्र में लगी भयानक आग, अफरा-तफरी का माहौल


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News