Jabalpur News: बहुचर्चित एस सी खटुआ हत्याकांड में पुलिस की एसआईटी ने जांच की पूरी

indore news

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के बहुचर्चित एस सी खटुआ हत्याकांड में पुलिस की एसआईटी ने अपनी जांच पूरी कर ली है। एस सी खटुआ जबलपुर की गन कैरिज फैक्ट्री के जूनियर वर्क्स मैनेजर थे। जो धनुष तोप में चायनीज़ कलपुर्जे लगाने की सीबीआई जांच में आरोपी थे। सीबीआई जांच के दायरे में आए खटुआ 17 जनवरी 2019 को अचानक लापता हो गए थे। जिसके बाद उनका शव 5 फरवरी 2019 को पाटबाबा की पहाड़ियों में मिला था।

यह भी पढ़ें – बड़े से बड़ा हैकर नहीं तोड़ पाएगा आपका लॉगिन पासवर्ड, बस आज ही कर लें ये काम

वारदात के रीक्रिएशन के साथ, करीब 3 माह तक मामले की जांच करने वाली एसआईटी फिलहाल अपनी जांच के नतीजे का खुलासा नहीं कर रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक एसआईटी ने इसे हत्या नहीं आत्महत्या का मामला माना है। एसआईटी की मांग पर जांच में सहयोग के लिए पहले जबलपुर पहुंचे जाने-माने फॉरेंसिंक एक्सपर्ट डी के सतपथी ने इसे आत्महत्या का ही मामला बताया था। जांच में खुलासा हुआ है कि अपनी मौत से पहले एससी खटुआ इंटरनेट पर ये सर्च कर रहे थे कि उनकी मौत के बाद उनकी पत्नि को कितनी पेंशन मिलेगी और इंश्योरेंस का क्लेम कितना मिलेगा।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya