Jabalpur News: रेल कोच बन रहा है लोगों का नया आकर्षण केंद्र, शहर को मिल रही नयी पहचान

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। पश्चिम मध्य रेल में गैर-किराया राजस्व (एनआरएफ) के तहत नई अभिनव गैर किराया राजस्व विचार योजना (एनआईएनएफआरआरएस) को विकसित करके रेल्वे अतिरिक्त राजस्व करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल आज जबलपुर और मदनमहल स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया रेल कोच रेस्टोरेंट का आज पश्चिम मध्य रेल्वे महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता एवं प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक मुकुल सरन माथुर निरीक्षण कर जायजा लिया।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: आज प्रदेश भर में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 1 लाख 75 हज़ार मामलों में होगी सुनवाई

Jabalpur News: रेल कोच बन रहा है लोगों का नया आकर्षण केंद्र, शहर को मिल रही नयी पहचान

सर्कुलेटिंग एरिया में नीले रंग का नवीनतम रेल कोच रेस्टोरेंट काफी आकर्षक बनाया गया है। इस कोच के सामने ग्रीन एरिया बनाकर पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है। इसके साथ ही कोच के सामने दोनों साइड में फूड स्टॉल एवं आउटडोर टेक अवे काउन्टर भी खोला गया है। इस एरिया को और आकर्षक दिखाने के लिए सिंथेटिक ग्रास एवं प्राकृतिक हरियाली और सुंदर रोशनी के साथ खूबसूरती से विकसित किया गया है। रेल कोच रेस्टोरेंट यात्री और आम जनता को एक नया अनुभव देगा जिससे कि जबलपुर शहर को एक नई पहचान भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: पूर्व तहसीलदार से एसआई और आरक्षक ने मांगे पैसे, एसपी ने किया निलंबित

Jabalpur News: रेल कोच बन रहा है लोगों का नया आकर्षण केंद्र, शहर को मिल रही नयी पहचान

इस रेल कोच रेस्टोरेंट में आकर्षक डायनिंग एरिया है जिसमे एक बार में 50 व्यक्ति भोजन कर सकते हैं। स्वच्छ रसोई और फ़ास्ट फूड काउंटर अलग से है। किचन और रेस्टोरेंट में सी.सी.टी.वी कैमरा लगाया गया है। इस रेस्टोरेंट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों (वेज और नॉन वेज) की सुविधा उपलब्ध है। आउटडोर टेक अवे काउंटर पर चाय/कॉफी, स्नैक्स और पेय पदार्थों उपलब्ध है। फ़ास्ट फूड काउण्टर पर चायनीज फूड और किचेन में थाली सिस्टम भी उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें – भारत की यूक्रेन से हार से लेकर ब्रिटेन को हराने तक के राजनय की एक सच्ची कहानी

जिन लोगों के पास वेंडर लाइसेंस था उन लोगों को इस रेल कोच में जगह दी गयी है। पुराने कोच को नए तरीके से इन्ही लोगों द्वारा ढाला गया है। पुराने कोच को नवीनीकरण करके रेल कोच रेस्टोरेंट में तब्दील किया गया है। यह कोच रेलवे की संपत्ति के रूप में रहेगा, इसका अनुबंध 5 वर्षों की अवधि के लिए दिया गया है। इससे रेलवे को 13 लाख रूपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त गैर किराया राजस्व प्राप्त होगा। प्रत्येक स्थान पर 1200 वर्गफुट क्षेत्र उपलब्ध कराय गया है,इस रेल कोच रेस्टोरेंट पर रेल उपयोगकर्ताओं के साथ-साथ आम जनता को भी उच्च गुणवत्ता वाली 24X7 घंटे भोजन सेवा प्रदान कर रही जो पर्यटकों को काफी आकर्षित कर रहा है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News