Jabalpur News : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रजिस्ट्रार विवेक अग्रवाल को लिखा पत्र, जानें

Amit Sengar
Published on -

Jabalpur News : जबलपुर राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने जबलपुर के 31,320 सहारा निवेशकों की प्रथम सूची जिसमें 139,89,76059/-रुपए लंबित है, सहारा निवेशकों की शिकायतों को रजिस्टर्ड करने हेतु सेंट्रल रजिस्ट्रार दिल्ली को पत्र लिखा है।

निवेशकों की समस्या का जल्द करें समाधान

राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने केंद्रीय रजिस्ट्रार विवेक अग्रवाल को पत्र लिखकर बताया है कि निवेशक- अभिकर्ता हितकारी संघ जबलपुर मध्य प्रदेश द्वारा हजारों सहारा निवेशकों की जमा पूंजी जो कि विभिन्न सहारा सोसाइटी में जमा है, और जिसे सहारा द्वारा वापस नहीं किया जा रहा है, इस संबंध में बीतें दिनों जबलपुर में शिविर लगाकर नागरिकों की शिकायतें इकट्टी भी की गई है।

Jabalpur News : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रजिस्ट्रार विवेक अग्रवाल को लिखा पत्र, जानें

विवेक तंखा ने पत्र के माध्यम से केंद्रीय रजिस्ट्रार से अनुरोध किया है कि उपरोक्त संस्था द्वारा एकत्र की गई सभी जनहित की शिकायतों को आपके विभाग में रजिस्टर्ड कर निवेशकों की समस्या का समाधान करें।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News