Mon, Dec 29, 2025

Jabalpur News : प्रदर्शन करने पहुंचे सरपंच घंटों करते रहे कलेक्टर का इंतजार, धरने पर बैठे

Written by:Atul Saxena
Published:
Jabalpur News : प्रदर्शन करने पहुंचे सरपंच घंटों करते रहे कलेक्टर का इंतजार, धरने पर बैठे

Jabalpur News :  जबलपुर कलेक्ट्रेट में आज जिले के सैकड़ो सरपंचों ने धरना दिया। सरपंच मंगलवार की सुबह से ही कलेक्ट्रेट में डटे रहे। जिले भर से आए पांच सौ से ज्यादा सरपंचों को उम्मीद थी कि उनकी मांग और बातों को सुनने के लिए कलेक्टर सौरभ के सुमन आएंगे, लेकिन घंटों तक कलेक्टर सरपंचों से मिलने नहीं आए और गेट बंदकर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया तो नाराज सरपंचों ने कलक्ट्रेट गेट पर ही धरना दे दिया।

5 सालों में सरपंचों के छिन गए पूरे अधिकार 

प्रदर्शन कर रहें सरपंचों का कहना है कि पिछले विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि पंचायतें संबंध संपर्क और समन्वय से चलाई जाएंगी। लेकिन बीते 5 सालों में धीरे-धीरे पंचायत के पूरे अधिकार छीन लिए गए और अब पंचायत के पास कोई अधिकार नहीं है जबकि 1993- 94 में पंचायती राज अधिनियम के दौरान पंचायत को 29 काम दिए गए थे। इनका अधिकार पंचायत के पास हुआ करता था। लेकिन अब यह पूरे अधिकार छीन लिए गए हैं।

सरपंचों की तकलीफ 5 लाख में पंचायत चलाना मुश्किल 

सरपंच संगठन के सदस्य राकेश का कहना है कि आज ग्राम पंचायत का सरपंच अपने गांव में रहने वाले गरीब लोगों के लिए गरीबी रेखा कार्ड की अनुशंसा नहीं करवा सकता। मूल निवासी नहीं बना सकता। गांव में होने वाले खनन पर कोई टैक्स आज पंचायत नहीं ले सकती। पंचायत को चलाने के लिए सरकार हर साल 5 लाख रुपए देती है। पर समझा जा सकता है कि इस महंगाई के समय में पूरी पंचायत को चलाना बहुत कठिन है।

सरकार की वादाखिलाफी से परेशान हैं सरपंच 

सरपंच संगठन बीते कई दिनों से कोशिश कर रहा थे कि सरकार से उनकी बात हो और उनके पुराने अधिकार उन्हें दिए जाएं लेकिन शासन ने उनकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया इसकी वजह से अब धरना दे रहे हैं। सरपंचों का कहना है कि सरकार  उनसे कह रही है कि ग्रामीणों से टैक्स ले और पंचायत के काम करो लेकिन इस स्थिति में ये कैसे संभव है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट