Jabalpur News: पूर्व तहसीलदार से एसआई और आरक्षक ने मांगे पैसे, एसपी ने किया निलंबित

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। लार्डगंज थाना में पदस्थ एसआई और आरक्षक को वसूली करने के आरोप में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने निलंबित कर दिया है। इसके अलावा एसपी ने सीएसपी और थाना प्रभारी से भी जवाब तलब किया है। दरअसल पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी ने लार्डगंज थाना अंतर्गत एक होटल खोला है और उस होटल के संचालित होने के एवज में एसआई सत्यनारायण कुशवाहा और आरक्षक के.विवेक ठाकुर के द्वारा 30000 रु प्रति माह की डिमांड होटल मालिक से की थी।

यह भी पढ़ें – Jabalpur News: आज प्रदेश भर में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, 1 लाख 75 हज़ार मामलों में होगी सुनवाई

इतना ही नहीं एसआई और आरक्षक लगातार होटल मैनेजर को धमकी देते थे। कई बार तो होटल में आए ग्राहकों से भी पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी की है। इसके पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी ने एसआई सत्यनारायण कुशवाहा और आरक्षक ने फोन पर भी रुपए की डिमांड की थी। जिससे कि पूर्व तहसीलदार ने रिकॉर्ड करते हुए एस.पी को सुनाया।

यह भी पढ़ें – Mandi bhav: 12 मार्च 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर

एसपी ने रिकॉर्डिंग सुनने के तत्काल बाद ही एसआई और आरक्षक को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा थाना प्रभारी और सीएसपी से भी एसपी ने रिपोर्ट मांगी है। एसआई सत्यनारायण कुशवाहा का कहना था, कि अगर थाना क्षेत्र में होटल चलाना है तो पुलिस को हर महीने 30 हजार रुपए देने पड़ेंगे। इस की खबर लगते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने एसआई व आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही टीआई एवं सीएसपी से भी जवाब तलब किया है।

यह भी पढ़ें – MP News : लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, तीन कर्मचारी निलंबित

लिस से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व तहसीलदार विवेक त्रिपाठी द्वारा रानीताल में गेट नंबर 1 के पास एक होटल का संचालन शुरू किया गया है। करीब 10 दिन से लार्डगंज थाना में पदस्थ एसआई सत्यनारायण कुशवाहा एवं आरक्षक विकास ठाकुर लगातार होटल पहुंचकर मैनेजर आकाश सिंह एवं प्रदीप श्रीवास्तव को धमकी दे रहे थे, कि अगर होटल चलाना है तो पुलिस को हर महीने 30000 रु देने पड़ेंगे।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News