Jabalpur News : ड्रोन से हो रहा आबादी और भूमि का सर्वे, फिर भी प्रशासन की रफ्तार धीमी

Jabalpur News

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर (Jabalpur) में लोगों को उनकी जमीन-मकान का मालिकाना हक देने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन आबादी का सर्वे करवा रहा है, सर्वे ऑफ इंडिया (Survey of India ) के साथ मिलकर भू-अभिलेख विभाग (land records department) यह काम कर रहे है पर जिस गति से आबादी सर्वे का काम होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा है, जानकारी के मुताबिक सर्वे ऑफ इंडिया इस बार ड्रोन (Drone) से आबादी का सर्वे कर रही है।

यह भी पढ़ें…MP Weather: मप्र के 9 जिलों में आज बारिश के आसार, बिजली गिरने की भी चेतावनी

जिले के 1317 गाँव में होना है सर्वे
सर्वे ऑफ इंडिया के साथ मिलकर भू-अभिलेख विभाग को जिले के करीब 1317 गाँव मे सर्वे करना है पर ड्रोन की एक टीम होने के कारण यह काम गति नहीं पकड़ रहा है, प्रति दिन 5 गाँव का सर्वे होना चाहिए पर यह नहीं हो पा रहा है, इतना ही नहीं जब सर्वे हो रहा हो तो उस समय टीम के साथ पटवारी को उपस्थित होना अनिवार्य होता है पर वह भी नहीं हो पा रहा है, लिहाजा सर्वे का काम रफ्तार नहीं पकड़ रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur