Jabalpur News : टी राजा ने ओवैसी को कहा देशद्रोही, लगाये कई गंभीर आरोप

Atul Saxena
Published on -

Jabalpur News : एक सामाजिक कार्यक्रम में नरसिंहपुर जा रहे BJP से निलंबित नेता एवं हैदराबाद के गोशामहल से  विधायक टी राजा ने जबलपुर के पाटन में मीडिया से बात करते हुए सांसद एवं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि ओवैसी देशद्रोही है।

विधायक टी राजा ने कहा कि अतीक अहमद जैसे गद्दार को वह अपनी पार्टी में मिलाते हैं, गैंगस्टर की मौत जैसी होनी चाहिए थी वैसे ही हुई है, उस पर भी असदुद्दीन ओवैसी राजनीति करते हैं। टी राजा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी की राजनीति हमेशा से ऐसी रही है कि जहां- जहां चुनाव होते हैं वहां की जनता को डराना धमकाना, राजनीतिक पार्टियों को ब्लैकमेल करना ही उनका काम है।

MP

कार्यक्रम में शामिल होने तेलंगाना से जबलपुर पहुंचे विधायक टी राजा ने कहा कि जिस क्षेत्र से असदुद्दीन ओवैसी सांसद है, उस क्षेत्र के ही मुसलमान आज अपने आप को असहज महसूस कर रहे हैं, वहां के रहने वाले मुसलमानों का ही ओवैसी भला नहीं कर रहे हैं तो देश का भला क्या करेंगे?

टी राजा ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी चाहे कितनी ही ताकत लगा ले, उनके चुनाव लड़ने से भाजपा को किसी भी तरह का फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि आज का वोटर चाहता है कि केंद्र में भी और राज्य में भी बीजेपी की सरकार होनी चाहिए। टी राजा ने कहा कि कुछ माह बाद मध्य प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक में चुनाव होने है, असदुद्दीन ओवैसी जैसे कितने भी नेता चाह ले भाजपा का नुकसान नहीं कर सकते।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट 


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News