Jabalpur News : धान खरीदी केंद्रों में तहसीलदार की छापामार कार्रवाई, चार पर दर्ज हुई एफआईआर

Jabalpur Paddy Procurement Centers : जबलपुर में छुट्टी के दिन भी अमानक धान के उपार्जन एवं भंडारण के मामले में जिला प्रशासन ने चार व्यक्तियों के खिलाफ गोसलपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मौके से तहसीलदार ने 70 क्विंटल अमानक धान भी जप्त की है।

यह है मामला

जानकारी के मुताबिक सिहोरा तहसील के अंतर्गत ग्राम खजरी में स्थित सत्यम-शिवम वेयर हॉउस स्थित उपार्जन केंद्र में अमानक स्तर के धान का भंडारण कर सरकार को क्षति पहुंचाने के मामले में तहसीलदार सिहोरा राकेश चौरसिया ने कल रविवार की रात वेयरहाउस में छापा मारा तो देखा कि वेयरहाउस में अमानक स्तर की धान रखी जा रही थी। तहसीलदार ने चार व्यक्तियों के विरूद्ध गोसलपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”