Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

पीएम मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना अब वक्त की जरूरत है : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) में आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) ने केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों का जमकर बखान किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि कई चुनौतियां का सामना कर देश का विकास करने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों का कल्याण कर रहे हैं।

यह भी पढ़े…कर्मचारियों के लिए हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, होंगे नियमित, 10 सप्ताह में मिलेगा वेतनमान का लाभ

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”