Jabalpur News: जमीन में गड़ा हुआ है धन का लालच देकर महिला से लाखों की ठगी

Published on -
Indore fraud news

जबलपुर, संदीप कुमार। जमीन से गड़ा हुआ धन निकालने का लालच देकर जबलपुर शहर में रहने वाली 2 महिलाओं ने अपनी ही 1 महिला साथी से 35 लाख ठग कर फरार हो गयी हैं। पीड़ित महिला मंजुला को जब लगा कि उसके साथ ठगी हुई है, तब उस महिला ने बेलबाग थाने में दोनों ही शातिर महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत दर्ज करने के बाद दोनों जालसाजी महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें – Indore News: शराबियों की गाड़ी चुराने वाले चोर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया

जानकारी के मुताबिक मंजुला पनागर में रहती है, उसने अपने एक मकान बेचने की बात ओमती परिचित किरण सोनकर से की थी। जनवरी 2021 को किरण अपने साथ भर्तीपुर में रहने वाली कमला सोनकर नाम की महिला को लेकर मंजुला के घर पहुंचती है, और मकान को देख कर जल्दी उसे खरीदने की बात मंजुला से कही जाती है। कुछ दिनों बाद ओमती निवासी दोनो महिलाए मंजुला से कहती है कि उसके मकान के नीचे धन गड़ा हुआ है जिसमें की हीरे- जवाहरात-मणि और रत्न हैं यह सुनने के बाद मंजुला को कमला और किरण धन निकालने के लिए तैयार करती हैं। इस बीच मंजुला अपनी परिचय की दुर्गा तिवारी के साथ मिलकर किरण-कमला को 51000 देकर पूजा पाठ करवाती हैं।

यह भी पढ़ें – Singrauli News: झाड़ियों में मिला अज्ञात शव, सर्च ऑपरेशन जारी

आठ माह तक मंजुला से दोनों ही महिलाएं लेती रही पूजा पाठ के नाम पर रुपए और जेवरात
ओमती निवासी दोनो महिला मंजुला से जमीन में गड़ा धन निकालने की बात कहते हुए 8 माह तक पूजा पाठ के नाम पर जेवरात और रुपए लेते रहीं। मंजुला के पास जब रुपए खत्म हो गए तो दोनों ही महिलाओं ने कहा कि अगर पूजा बीच में रुक जाती है तो उनके परिवार में किसी की मौत हो सकती है। मंजुला ने डर के कारण कर्ज लिया, बैंक की एफडी तुड़वाई, इतना ही नहीं अपने पास रखें 12 तोला वजनी के जेवरात भी कमला और किरण को सौंप दिए बाद में जब मंजुला को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है तब बेलबाग थाना पुलिस में जाकर उसने शिकायत दर्ज करवाई।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News