Tue, Dec 30, 2025

Jabalpur News : युवक ने पहले थूका फिर पिता-पुत्री के साथ की मारपीट

Published:
Jabalpur News : युवक ने पहले थूका फिर पिता-पुत्री के साथ की मारपीट

संदीप कुमार, जबलपुर। (Jabalpur News) प्रदेश में आए दिन अजीबो-गरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं। एक ऐसी ही घटना रांझी से आ रही है, जहां एक राहगीर युवक ने पिता और पुत्री के साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़ित ने रांझी थाना में दर्ज करवाई है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और युवक की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें- MP News : नई नियुक्तियों पर जल्द होगा बड़ा फैसला, इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, जाने डिटेल्स

खबर है कि जबलपुर के रांझी में युवक कपिल ने दिनेश सैनी और उसकी बेटी के ऊपर पहले तो थूक दिया और फिर जब पिता-पुत्री ने इसका विरोध करना शुरू किया तो युवक ने इन दोनो के ही साथ मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित परिवार ने रांझी थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है जिसके बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पिता-पुत्री टूव्हीलर से जा रहे थे और एसीएफ काॅलोनी के पास जैसे ही ब्रेकर आया तो दिनेश सैनी ने अपनी गाड़ी को धीमा कर लिया।

यह भी पढ़ें- MP News : किसानों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, मंत्री ने कर्ज वसूली पर कही बड़ी बात, इनको मिलेगा लाभ

इसी बीच कपिल उनके बाजू में आया और पिता-पुत्री के ऊपर थूंक दिया जिसका विरोध दोनो ने किया तो कपिल ने पुत्री के साथ जमकर मारपीट की। इस बात की शिकायत पिता दिनेश ने रांझी थाना में दर्ज कराई और फिर एसपी आॅफिस में भी इसकी शिकायत की। दिनेश ने बताया कि कपिल पड़ोस में ही रहता है और उनका विवाद चल रहा है जिसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।