Jabalpur News : धोखाधड़ी कर गिरोह बनाकर कार बेचने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, 1 करोड़ की 8 कार बरामद

ओमती पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ विभिन्न कंपनियों की कार बरामद की है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी का पूरा नेटवर्क गुजरात से संचालित हो रहा है।

Jabalpur News : जबलपुर पुलिस ने टास्क कंपनी में अनुबंध कर कार लगाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ विभिन्न कंपनियों की कार बरामद की है। कार की कीमत एक करोड़ से अधिक की है।

क्या है पूरा मामला

एडिशनल एसपी सोनाक्षी सक्सेना बताया कि टास्क कंपनी में अनुबंध कर गाड़ी लगाने के नाम पर सत्येंद्र सिंह ठाकुर के साथ धोखाधड़ी की गई थी। जिसकी शिकायत सत्येंद्र सिंह ने ओमती पुलिस को की थी। शिकायत के बाद से ही जिसके बाद से ही पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि धोखाधड़ी का पूरा नेटवर्क गुजरात से संचालित हो रहा है। जबलपुर पुलिस की टीम गुजरात के सूरत पहुंची जहां तीन आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्त में आए युवकों का नाम पंकज खत्री, नवीन खत्री, पीयूष नायडू है, जों कि गुजरात से गिरोह संचालित कर रहें थे।

MP

ओमती पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ विभिन्न कंपनियों की कार बरामद की है। तीनों आरोपी एक गिरोह का संचालन कर रहे थे। वही आरोपियों के द्वारा अनुबंध में गाड़ी लगाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया जाता था। वहीं विभिन्न कंपनियों से भी आरोपी फाइनेंस करवा कर कार ले लिया करते थे। और उन कारों को सस्ते दामों में मार्केट में बेच दिया करते थे।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News