रतन और टाटा की लड़ाई में गई दो बकरियों की जान, जानें पूरा मामला

Jabalpur News : जबलपुर के चरगंवा थाना अंतर्गत मिरगा गांव में रतन-टाटा के बीच हुए विवाद में दो बकरियों की मौत हो गई। मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो जांच की गई और इसके बाद रतन की शिकायत पर टाटा उर्फ सुखराम चलार को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

यह है मामला

चरगंवा थाना प्रभारी विनोद पाठक को मिर्गा गांव निवासी रतन चक्रवर्ती ने बताया की उसकी दो बकरियां बीते 5 दिसंबर को चोरी हो गई हैं और बकरी चोरी करने का शक गांव के ही टाटा उर्फ सुखराम चढ़ार के ऊपर है। जिस पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करते हुए टाटा उर्फ सुखराम चढ़ार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू की तो टाटा ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”