Jabalpur News: अवैध कब्जाधारी को हटाने पहुँचे तो बच्चे को लेकर छत से कूदने की कोशिश करने लगा युवक

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के गोहलपुर स्थित लेमा गार्डन में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शासकीय मकान बनवाए गए थे। जिन पर स्थानीय नेताओं की शह पर इन मकानों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। इस पूरे मामले को लेकर पूर्व पार्षद मुरली दुबे ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिस पर चीफ जस्टिस रवि मलिमठ- जस्टिस पी.के गौरव की डिवीजन बेंच ने सुनवाई की और उसके बाद जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि शासकीय मकान पर अवैध कब्जा करने वालों को वहां से हटाया जाए।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: अगर आपके भी बच्चे चाय पीते है तो जाने इसके घातक नुकसान के बारे में

हाई कोर्ट के निर्देश पर जिला प्रशासन नगर निगम और पुलिस बल की टीम लेमा गार्डन पहुंची, जहां ब्लैकमेल करने के लिए एक युवक अपने मासूम बच्चे के साथ दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और उसे नीचे फेंकने की कोशिश करते हुए खुद भी कूदने का प्रयास किया। इस दौरान वहां पर काफी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी पर ब्लैकमेल करने वाली युवक की एक न चली और उसे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

यह भी पढ़ें – RBI ने पिछले दो साल में विदेशी मुद्रा में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लेमा गार्डन में हितग्राहियों को लाभ देने के लिए मकान बनवाए थे पर स्थानीय नेताओं की दबंगई के चलते वहां पर अवैध लोगों ने कब्जा कर लिया था। इस पूरे मामले में हाईकोर्ट में 15 मार्च को सुनवाई करते हुए जबलपुर कलेक्टर को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा और पूछा कि आखिर लेमा गार्डन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को बनाए गए आवास पर जो अवैध लोग ने कब्जा किया हैं उन्हें क्यों नहीं हटाया गया।

यह भी पढ़ें – Technology: गूगल का यह नया फीचर आपकी करतूत को हटाने में सक्षम है

हाईकोर्ट ने जबलपुर जिला प्रशासन को 1 सप्ताह की मोहलत भी दी थी, चूँकि अगली सुनवाई 22 मार्च को होना है लिहाजा हाईकोर्ट की फटकार के बाद आज लेमा गार्डन में जबलपुर जिला प्रशासन-नगर निगम और पुलिस बल के अधिकारी पहुंचे और उन्होंने अवैध रूप से मकान पर कब्जा करने वालों को हटाया, हम आपको बता दें कि लेमा गार्डन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नगर निगम ने करीब 434 मकानों का निर्माण किया गया था।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News