Mon, Dec 29, 2025

Jabalpur News : केंद्र के विरोध में यूथ कांग्रेस ने निकाला 5100 मसालों का महाजुलूस, पढ़े पूरी खबर

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
Jabalpur News : केंद्र के विरोध में यूथ कांग्रेस ने निकाला 5100 मसालों का महाजुलूस, पढ़े पूरी खबर

Jabalpur Congress Protest News : जबलपुर के उपनगरीय क्षेत्र रांझी मे रविवार को विशाल मशाल मार्च देखने को मिला, यूथ कांग्रेस द्वारा इस मार्च को लोकतंत्र बचाओ, मशाल मार्च नाम दिया, मार्च निकाल कर युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी की रद्द की गई सदस्यता का विरोध किया, इस मशाल मार्च को युवा कांग्रेस देश के हर जिले मे करेंगी जिसकी शुरुआत जबलपुर से हुईं। मशाल मार्च मे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष निवास वीबी, प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया प्रमुख रूप से शामिल हुए। लोकतंत्र बचाओ मशाल मार्च बड़ा पत्थर रांझी से प्रारंभ होकर व्हीकल मोड़ पर खत्म हुआ, मशाल मार्च में 5100 मशाल लेकर युवा कांग्रेसियो ने विरोध जताया।

मशाल जुलूस में शामिल हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने बताया कि राहुल गांधी ने जिस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की और उस यात्रा में देश के हर वर्ग हर समुदाय का समर्थन राहुल गांधी को मिला उससे पहले ही भाजपा सरकार घबराई हुई थी, यात्रा के दौरान भी हर संभव प्रयास कर इस यात्रा को रोकने का प्रयत्न किया गया, राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ भी इस यात्रा में खिलवाड़ किया गया। संसद के अंदर भी शेर की तरह जब राहुल गांधी दहाड़ते है तो पूरा सत्ता पक्ष थार्रा उठता है इसी का परिणाम है की तथाकथित किसी बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करके कोर्ट के समक्ष रखा गया और राहुल गांधी के ऊपर अधिकम 2 साल की सजा सुनाई गई अगर वह बयान सत्य था तो तुरंत ही जमानत किस आधार पर दी गई और इसी का फायदा उठाकर आज संसद में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द कर दी।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास ने कहा कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करना भाजपा सरकार की तानाशाही को साफ तौर पर दर्शाता है, राहुल गांधी ने कर्नाटक के कोलार में बयान दिया और उसकी शिकायत गुजरात के सूरत में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री द्वारा की जाती है और देश की न्याय व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करके राहुल गांधी जी पर दोष दोष सिद्ध कर दिया जाता है और मानहानि जैसे केस पर देश के इतने बड़े नेता को सबसे ज्यादा निर्धारित सजा दी जाती है, अगर राहुल गांधी मानहानि के केस पर सर्वाधिक सजा पाते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के वह 212 सांसद और लगभग 500 से ज्यादा विधायक जो हत्या बलात्कार फिरौती जैसे जघन्य अपराधों में दोषी हैं उन सांसद और विधायक के ऊपर कार्यवाही कब होगी, देश के अंदर जिस तरह से राहुल गांधी की स्वीकार्यता बढ़ रही है इससे घबराकर भारतीय जनता पार्टी ने आनन-फानन में यह कदम उठा लिया परंतु वह भूल गए कि राहुल गांधी सांसद से ही नहीं अपितु पूरे देश के हर एक मंच से दहाड़ने में सक्षम है। राहुल गांधी की लोकप्रियता से घबराई हुई भाजपा सरकार ने आनन-फानन में संसद सदस्यता रद्द करने का फैसला ले तो लिया है लेकिन इसका दुष्परिणाम देशभर में देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती तो संपूर्ण देश में युवा कांग्रेस और व्यापक तरीके से आंदोलित रहेगी।

मशाल जुलुस में शामिल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने गांधी परिवार के ऊपर भद्दे बयान देकर पहले ही निम्न स्तर को पार कर दिया है, देश की संसद से लेकर विदेश तक में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में किए गए कामों को छोड़कर सिर्फ और सिर्फ राहुल गांधी को गांधी नेहरू परिवार को कोसने में लगे रहते हैं, न्यायालय का आदेश आने के तुरंत बाद संसद सदस्यता रद्द करना और इसके 1 दिन के भीतर सरकारी आवास को खाली करने का निर्देश देना राजदीप राजनीति के निम्न स्तर को दर्शाता है, राहुल गांधी को आज यह कभी भी सरकारी आवास की जरूरत नहीं थी संपूर्ण देश ही उनका घर है। जबलपुर में आज हुए विशाल जुलूस में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह अन्नू, पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट