Online Cricket Betting Racket : क्रिकेट विश्व कप से जुड़े सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

Amit Sengar
Updated on -

Jabalpur Online Cricket Betting Racket News : भारत में चल रहे विश्व कप क्रिकेट को लेकर अब सटोरिया भी अलर्ट हो गए हैं जो की क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा करने का काम कर रहे हैं। जबलपुर की पनागर और गढ़ा थाना पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई करते हुए दो सटरियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग विश्व कप क्रिकेट मैच में चल रहे क्रिकेट को लेकर सट्टा खिला रहे थे।

यह है पूरा मामला

पनागर थाना प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंद्रेश केवट नाम का व्यक्ति मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां चंद्रेश पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर जब चंद्रेश को पकड़ा तो उसके टैबलेट में लॉगिन आईडी खुली मिली। उस समय 50 से अधिक यूजर की एंट्री चल रही थी। पुलिस ने जब आरोपी की तलाश ली तो उसके पास से 25270 रूपए नगद मिले। पुलिस ने आरोपी के पास से एक आईफोन मोबाइल भी जप्त किया है।

Online Cricket Betting Racket : क्रिकेट विश्व कप से जुड़े सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, दो आरोपी गिरफ्तार

 

इसी तरह से गढ़ा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा को भी मुखबिर से सूचना मिली कि मदन महल ओवर ब्रिज के पास खुला मैदान में एक व्यक्ति वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहा है। घेराबंदी कर पुलिस ने जब को पकड़ा तो उसने अपना नाम निखिल चौरसिया बताया। पुलिस ने आरोपी के पास से 2120 रुपए नगद और एंड्राइड मोबाइल जप्त किए हैं। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप क्रिकेट के चलते जबलपुर में तेजी से सटोरिया क्रिकेट मैच को लेकर सक्रिय हुए हैं।हालांकि पुलिस लगातार इन पर कार्यवाही भी कर रही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News