जबलपुर,डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर एयरपोर्ट में शनिवार को हुए विमान हादसें में कॉकपिट क्रू की प्रारंभिक गलती सामने आई है, बताया जा रहा है कि पायलट ने विमान को रनवे पर उतारा लेकिन विमान को जहां लैंड करना था वहां से करीबन 30 मीटर दूर लैंड हुआ, जिसके बाद निर्धारित स्थान पर विमान को जहां रोका जाना था वहां नही रुक पाया और इस स्थिति से निपटने जब पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए तो विमान के पहिये लॉक पोजिशन में आ गए, जिसके बाद उसी स्थिति में विमान स्लिप होते हुए टर्न हुआ और मिट्टी के ढेर तक पहुंच गया। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है। रविवार को ही DGCA की टीम जबलपुर पहुंची और उसके बाद एयरपोर्ट पर जाकर टीम ने घटना की जांच की।
यह भी पढ़ें… पंत ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट में किया कमाल
हादसे के बाद एयर इंडिया के इंजीनियर भी जबलपुर पहुंचे जांच के बाद वह फ्लाइट को चेक करेंगे, घटना के दौरान विमान का पहिया फट गया था जिसे बदला जाएगा इसके साथ ही विमान के इंजन और अन्य तकनीकी उपकरणों की भी जांच की जाएगी, इंजीनियर से क्लियरेंस मिलने के बाद ही तय होगा कि विमान अब उड़ान भरने लायक है या नही, इसके तमाम परीक्षणों के बाद ही यात्रियों के साथ इसे उड़ान के लिए दुबारा विमानतल पर लाया जाएगा। वही प्रारंभिक जांच में कॉकपिट क्रू की लापरवाही सामने आई है जिसके बाद फ्लाइट को रनवे से हटाकर जबलपुर एयरपोर्ट से नियमित उड़ाने शुरू की जा सकती है।