जबलपुर : शासकीय खाद्यान्न की कालाबाजारी करने के मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। गरीबों को वितरित किये जाने वाले राशन की कालाबाजारी करने के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है जहाँ मोके से पुलिस ने पुत्र और पिता को गिरफ्तार किया, और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े… Datiya news: नकली शराब पर सरकारी ठप्पे का भांडा फुटा

हम आपको बता दें कि गब्बर अपने पिता के साथ शासकीय खाद्यान्न की काला बाजारी कर रहा था जिसकी सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में खाद्यान्न बरामद किया है, दरअसल क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सरस्वती कालोनी के पीछे रहने वाला गब्बर यादव अपने घर के सामने ट्रक क्रमांक एमपी 20 जी.ए 7675 खड़ा कर रखा है,वह ट्रक में रखे शासकीय राशन का गेहूॅ एवं चांवल अपने घर पर लोड करते हुए उसे कहीं बेचने की फिराक मे है, यदि तुरंत दबिश दी तो रंगे हाथ पकड़ा जायेगा, सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच गई, तब पुलिस को मोके पर ट्रक स्वराज खड़ा मिला उसके पास दो व्यक्ति खडे मिले, उनसे पूछताछ की उन्होंने अपना नाम गब्बर यादव पिता कत्तू यादव उम्र 29 वर्ष एवं कत्तू यादव पिता मुरली यादव उम्र 60 वर्ष, दोनों निवासी सरस्वती कालोनी कोतवाली के बताया, सूचना पर पुलिस ने ट्रक को चैक किया तो उसमे बड़ी मात्रा में राशन का पैक किया गेहूॅ एवं चांवल मिला, जिसके संबंध में उनसे पूछताछ की लेकिन उसके द्वारा कोई संतोषप्रद जवाब न दिया गया तभी खाद्य अधिकारियों को सूचित किया गया, सूचना पर पहुंचे खाद्य अधिकारियों की उपस्थिति में पिता-पुत्र को थाना कोतवाली लाया गया, जहाँ उनसे सघन पूछताछ की जा रही है, खाद्य अधिकारी के प्रतिवेदन पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी।

यह भी पढ़े… एमपी यूपी बार्डर पर चैकिंग के दौरान मिहोना पुलिस ने पकड़ा ₹115000 लिए अवैध लोडेड कट्टा धारी बोलेरो चालक

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र कसाना, आरक्षक मोहित उपाध्याय की सराहनीय भूमिका रही।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News