जबलपुर पुलिस ने किया सुनील हत्याकांड का खुलासा

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) की कुंडम थाना पुलिस ने सुनील हत्याकांड (sunil murder case) का खुलासा कर दिया है हत्या काले जादू के शक में हुई थी जहाँ 52 साल के अधेड़ को हत्यारो ने काले जादू के शक में डंडे-पत्थर से मारकर हत्या कर दी थी, हत्यारो ने हत्या के बाद मृतक के शव पेड़ पर फं दे में लटका दिया और भाग गए थे,12 अप्रैल 2022 को सुनील का शव खून से लथपथ पेड़ में झूलते देखा मिला था,आज 29 दिन बाद पुलिस को सुराग मिला कि आरोपी गांव के ही है, जिसके बाद करीब तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को दबोच लिया है जो लगातार पुलिस को चकमा देकर रिश्तेदारों के यहां छिपे हुए थे, इस दौरान ग्रामीणों का विरोध भी पुलिस को झेलना पड़ा पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है,कुंडम थाना प्रभारी प्रताप सिंह ने बताया कि निवास रोड पर ग्राम उचेहरा में खेरमाई मढिय़ा के पास एक व्यक्ति का शव लटका मिला था, विमला बाई बरकड़े ने मृतक की पहचान अपने पति सुनील बरकड़े के रूप में की,पुलिस की जाँच में पता चला कि झाड़-फूंक के संदेह में मृतक की हत्या की गई है,जहां शव बरामद हुआ है वहाँ धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते हैं।

यह भी पढ़े…IRCTC अब रोज कराएगा देवी दर्शन, टूर प्लान आपके बजट में


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”