जबलपुर पुलिस ने गुम हुए 125 मोबाइल धारकों को लौटाए, 8 महीनों में ढूंढे 339 Phones

125 phone

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) और साइबर सेल (cyber cell) की टीम के द्वारा लोगों के गुम हुए मोबाइल फोन (mobile phone) धारकों को आज वापस किए गए। बता दें कि पुलिस ने मंगलवार को 125 गुम हुए मोबाइल को उनके मालिकों को वापस लौटाए गए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख से ऊपर बताई जा रही है। वहीं अपने मोबाइल फोंस फिर से अपने पास पाकर मोबाइल धारक भी खुश हुए।

यह भी पढ़ें…इंदौर पुलिस महकमे के ये आंकड़े चौंका देंगे, बावजूद इसके क्यों उठ रहे है सवाल ?

जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में लोगों को यह सारे मोबाइल वापस किए। इस दौरान कई लोगों ने बताया कि उन्होंने अपने मोबाइल मिलने की तो उम्मीद ही छोड़ दी थी। एसपी ने बताया कि गुमें हुए मोबाइल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की फ़ोटो कॉपी एवं मोबाइल का बिल सायबर सेल जबलपुर के हैल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाइल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur