JABALPUR NEWS : जबलपुर के ओएफके कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ खमरिया थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। छात्र का कहना है कि प्रोफेसर कई दिनों से ना सिर्फ उसे परेशान कर रहा है, बल्कि उनके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भी भेज रहा है।
मामला दर्ज
छात्र की शिकायत पर खमरिया थाना पुलिस ने प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र के साथ अश्लील हरकत करने को लेकर कॉलेज में जमकर हंगामा किया, इस दौरान प्रदर्शन कर रही छात्रों की मांग है कि प्रोफेसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने छात्रा की शिकायत पर प्रोफेसर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्रा का आरोप
कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का कहना है कि इकोनॉमिक्स विभाग के प्रोफेसर से असाइनमेंट मांगे थे, समय पर तैयार करके सबमिट भी कर दिया, उसी दौरान प्रोफेसर ने मोबाइल नंबर मांगा था। उसके बाद से लगातार प्रोफेसर मोबाइल पर मैसेज भेजना शुरू कर दिया। छात्रा ने कुछ दिन तक तो इग्नोर किया लेकिन जब प्रोफेसर ने अश्लील मैसेज भेजना शुरू किया तो शिकायत कॉलेज में की गई, लेकिन वहां से भी कुछ कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान प्रोफेसर अब्दुल करीम खान लगातार छात्र को मैसेज भेजते रहे। थकहार कर छात्र ने सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी जिसके बाद दोपहर को कॉलेज पहुंचे कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी की मांग की।
ABVP का आरोप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि अभी तक की जांच में पता चला है कि 6 छात्रों के साथ प्रोफेसर अब्दुल करीम खान ने इस तरह की हरकत की है। प्रोफेसर पर आरोप है कि बीते 6 महीने से लगातार वह छात्रा को परेशान कर रहा था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की है कि प्रोफेसर को तुरंत ही कॉलेज से निलंबन करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। 63 वर्षीय प्रोफेसर पर यह भी आरोप लगा है कि वह काफी समय से कॉलेज में पदस्थ है, ऐसे में उनके पूरे कार्य की गंभीरता से जांच होनी चाहिए।
प्रोफेसर हुए गायब
करीब 2 घंटे तक ओएफके कॉलेज में प्रदर्शन करने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीड़ित छात्रा के साथ खमरिया थाने पहुंचे और प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी चौकसे का कहना है की छात्रा की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल अभी प्रोफेसर गायब है, जिसकी तलाश की जा रही है।