जबलपुर : बगावत पड़ी महंगी, भाजपा ने दिखाया बाहर का रास्ता

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में भी नगरीय निकाय चुनावों में गहमागहमी जारी है। वही इस दौरान पार्टी को आँख दिखाने वालों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, दरअसल पार्टी अधिकृत उम्मीदवार को टेंशन दे रहे बागियों पर कार्रवाई का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने रांझी के युवा नेता पूर्व पार्षद राजेश यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है, क्योंकि उन्होंने कांग्रेस की पूर्व पार्षद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता की पत्नी जो कि वर्तमान में पार्षद पद के लिए पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार हैं उनके विरुद्ध चुनाव मैदान में अपनी पत्नी को उतार दिया है। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले 15 कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसमें भी पूर्व पार्षद और उनकी पत्नियों के नाम है। सूची में पूर्व पार्षद टिल्लू नेचलानी का भी नाम है।इनका पिछले दिनों एक आडियो खूब वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें…. रिकार्ड मतों से जीतने वाले विधायक ने कहा – कांग्रेस मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखा रही

भाजपा से निष्कासित हुए


About Author
Avatar

Harpreet Kaur