विपक्ष के हंगामे के बीच नगर निगम के वार्डों का हुआ आरक्षण, ओबीसी-20 वार्ड, सामान्य-44 वार्ड आरक्षित

jabalpur-nagar-nigam

जबलपुर, संदीप कुमार| नगरीय निकाय चुनाव (Urban Body Election) के मद्देनजर वार्डो के आरक्षण की प्रक्रिया (Reservation process) आज संपन्न हुई| मानस भवन प्रेक्षागृह में आयोजित हुए एक समारोह में एक-एक कर अलग-अलग वर्ग के लिए आरक्षण शुरू किया गया। सबसे पहले ओबीसी (OBC) वर्ग और उसके बाद सामान्य (General) वर्ग और फिर एसटी एससी (ST-SC) वर्ग के लिए शहर के 79 वार्डों के लिए आरक्षण संपन्न किया गया ।

प्रक्रिया के दौरान महिला वर्ग को आरक्षण में रूलिंग का पालन ना करने को लेकर बीच में हंगामे की स्थिति भी निर्मित हुई| विपक्षी याने कांग्रेस पार्षदों ने रूलिंग का पालन ना करने के आरोप लगाते हुए आरक्षण की प्रक्रिया को रुकवाया और भारी हंगामा भी देखने को मिला। अधिकारियों की समझाइश के बाद हंगामा शांत हुआ और फिर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News