जबलपुर : बीजेपी की पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी, थोड़ी देर बाद किया फेरबदल

Published on -
निकाय चुनाव

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश निकाय चुनाव में इस बार जमकर घमासान टिकिट वितरण को लेकर सामने आ रहा है हालांकि अभि तक इस तर का घमासान कांग्रेस में नजर आता था लेकिन इस बार बीजेपी में यह ज्यादा नजर आ रहा है, जबलपुर में शुक्रवार शाम बीजेपी पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी की गई ,लेकिन कुछ देर बाद ही जब इस सूची को लेकर नाराजगी सामने आना शुरू हुई तो आनन फानन में सूची में बदलाव किया गया, इस फेरबदल के तहत वार्ड क्रमांक 35 अग्रसेन वार्ड से पूर्व एमआईसी सदस्य और महापौर टिकट के दावेदार कमलेश अग्रवाल को समर्थ तिवारी की जगह उम्मीदवार घोषित किया गया है।

जबलपुर : बीजेपी की पार्षद उम्मीदवारों की सूची जारी, थोड़ी देर बाद किया फेरबदल

यह भी पढ़ें… जबलपुर में भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची की जारी, यहाँ देखें

अपील समिति द्वारा भोपाल से नगर अध्यक्ष जी एस ठाकुर के नाम पत्र भेजा गया है, जिसमें अग्रसेन वार्ड से कमलेश अग्रवाल को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है जाहिर है कि पहले घोषित सूची में यहां से समर्थ तिवारी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही इस सूची में बड़ा फेरबदल हो गया।  गौरतलब है कि कमलेश अग्रवाल भाजपा में महापौर टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने उनकी जगह डॉ. जितेंद्र जामदार को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है और उन्हें आप पार्षद का चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। हालांकि बताया जा रहा है कि कमलेश अग्रवाल की नाराजगी जबलपुर में बीजेपी के लिए भारी पड़ सकती थी इसीलिए संगठन ने फौरन इसमें बदलाव करना ही बेहतर समझा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News