जबलपुर : तिलवारा घाट पर लग रहे मेले के आयोजन को लेकर एसडीएम ने की कार्रवाई

जबलपुर, संदीप कुमार। जिला प्रशासन की रोक के बावजूद तिलवारा घाट पर मेले का आयोजन किया जा रहा था, झूले लगाए जा रहे थे,बाजार भी सजने लगा था, जब इस बात की जानकारी जैसे ही एसडीएम दिव्या अवस्थी को लगी तो वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंची जहां उन्होंने मेला आयोजक पर कार्यवाही की,साथ ही हिदायत दी है कि संक्रमण को देखते हुए मेले का आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंध है, लिहाजा किसी भी घाट पर मेले का आयोजन नहीं होगा और जो आदेश के विपरीत इस तरह के कार्यक्रम करता है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़े…Bhind news: ओला वृष्टि से बर्बाद फसल देख किसान को आया हार्ट अटैक, खेत पर ही तोड़ा दम


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”