जबलपुर : एसआईटी न्यायालय ने हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक की पुलिस रिमांड को किया खारिज

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। हिस्ट्रीशीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक उर्फ पहलवान ने कोतवाली पुलिस को रिमांड के दौरान कभी मौन रहकर तो कभी गुमराह कर पूरा समय बता बिता दिए, 3 दिन की रिमांड खत्म होने पर आज 31 जनवरी को बदमाश रज्जाक को एसआईटी ने न्यायालय के समक्ष पेश किया, पुलिस ने पूछताछ में सहयोग नहीं करने का हवाला देकर पुन: रिमांड की बात कही लेकिन अर्जी खारिज करते हुए अब्दुल रज्जाक को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़े…महिला को बाल पकड़कर लात मारने वाले एएसआई का वीडियो वायरल

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”