जबलपुर| अपनी अलग तरह की पुलिसिंग के लिए मशहूर जबलपुर एसपी अमित सिंह का चुनाव मतगणना को लेकर भी अलग अंदाज देखने को मिला। एसपी राजेश त्रिपाठी को निर्देश दिए गए कि कल होने वाली मतगणना को लेकर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया जाए। एसपी के निर्देश पर एएसपी कल होने वाली मतगणना में ड्यूटी को समझा रहे थे तभी एसपी दबे पाव मतगणना स्थल पहुंचे और शामिल हो गए पुलिसकर्मियों की लाइन में।
एसपी अमित सिंह का सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को इंतजार था कि वह आए और कल होने वाली मतगणना में ड्यूटी को लेकर निर्देश दें पर किसी को पता नहीं था कि वह पहले ही बिना किसी को बताए लाइन में लगे हुए हैं और हर पुलिसकर्मी पर नजर बनाए हुए हैं। आधे घंटे तक एसपी अमित सिंह पुलिस कर्मियों के बीच खड़े रहे निर्देश के दौरान उन्होंने देखा कि कई पुलिसकर्मी अधिकारी मोबाइल में लगे हुए हैं करीब आधे घंटे बाद एसपी लाइन से अचानक बाहर निकले | एसपी ने कई पुलिसकर्मियों को जहां मौके पर ही सजा दे डाली तो कुछ को इनाम भी दिया शहर के एमएलबी स्कूल में कल होने वाली मतगणना को लेकर उन्होंने कहा कि कल के दिन पुलिस का ना सिर्फ मतगणना स्थल के बाहर अहम रोल होगा बल्कि अंदर भी उन्होंने कहा कि पुलिस को अपनी सभी इंद्रियों खोल कर काम करना है| यह देखना है कि कोई अवैध व्यक्ति स्थल पर प्रवेश तो नहीं कर रहा है, इसके अलावा मतगणना स्थल के बाहर किसी भी तरह से जाम की स्थिति ना बने इसका ख्याल रखा जाएगा जीत के बाद प्रत्याशी रैली निकालकर ट्राफिक व्यवस्था को प्रभावित ना करें इस पर भी पुलिस ध्यान देगी