जबलपुर, संदीप कुमार। मध्यप्रदेश में अब गो वंश की मौत को लेकर बवाल मच गया है कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार को जहां घेरने की तैयारी में जुटी हुई है तो वही भाजपा भी अपनी सफाई देने से पीछे नहीं हट रही है, कांग्रेस ने पूर्व मंत्री की अध्यक्षता में गौ हत्या को लेकर एक कमेटी गठित की है जिस पर कि आप गौ संरक्षण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने तंज कसा है।
यह भी पढ़े…रायसेन के पास पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया की कार का हुआ एक्सीडेंट
बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला शांडिल्य की गौशाला में सैकड़ों गायों की मौत की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा कमेटी बनाई है जिस पर की अब मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरी ने निशाना साधा है, गौ संवर्द्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस जन्म से ही धर्म विरोधी पार्टी है और ऐसी पार्टी गायों की मौत की जांच करे ये आश्चर्यजनक है,अखिलेश्वरानंद महाराज गिरी ने आरोप लगाया कि सन् 1967 में देश में गौहत्या बंद करवाने के लिए दिल्ली पहुंचे साधु संतों पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने गोलियां चलवा दी थीं, गिरी ने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में ही स्लॉटर हाउस को लायसेंस देने का काम किया गया था और आज कांग्रेसियों की गौभक्ति कैसे जाग गई।
यह भी पढ़े…MP News: लापरवाही पर 1 पटवारी निलंबित, 10 को शोकॉज नोटिस, वेतन वृद्धि भी रोकी
गिरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सिर्फ राजनैतिक फायदा उठाने के लिए गायों की मौत का मुद्दा उठा रही है और उसे बताना होगा कि कमलनाथ शासनकाल में मध्यप्रदेश गौसंवर्धन बोर्ड क्यों भंग रखा गया था,अखिलेश्वरानंद गिरी ने कहा कि भोपाल में निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में गायों की मौत की जांच जारी है लेकिन कांग्रेस इसके बहाने सियाली लाभ उठाना चाहती है,उन्होंने कहा कि प्रदेश में गौसदन बंद करवाने पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गौहत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।