Mon, Dec 29, 2025

JABALPUR : “द चर्च आफ नार्थ इंडिया” ने पीसी सिंह को किया बिशप सहित सभी पदों से सस्पेंड

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
JABALPUR : “द चर्च आफ नार्थ इंडिया” ने पीसी सिंह को किया बिशप सहित सभी पदों से सस्पेंड

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। “द चर्च आफ नार्थ इंडिया” ने पत्र जारी कर बिशप पीसी सिंह को पद से सस्पेंड कर दिया है, इसके साथ ही चर्च आफ नार्थ इंडिया की सबसे बड़ी कमेटी CNI, SYNOD ने पीसी सिंह के खिलाफ तीन सदस्यीय जांच कमेटी बना दी है जो पीसी सिंह की जांच करेंगी कि पद पर रहते हुए बिशप ने इसका क्या-क्या दुरुपयोग किया। गौरतलब है कि जबलपुर EOW के छापे में पीसी सिंह के घर से डेढ़ करोड़ से ज्यादा कैश और जेवर सहित जमीनों की रजिस्ट्री मिली थी, इसके साथ ही पीसी सिंह के 147 बैंक खातों का भी खुलासा हुआ था।

यह भी पढ़ें…जबलपुर : EOW की जांच में पूर्व बिशप पी.सी सिंह के और कारनामे उजागर

द चर्च आफ नॉर्थ इंडिया के जारी पत्र में बिशप पीसी सिंह को इस पद से हटा दिया गय है इसके साथ ही उनसे अन्य सभी पद भी वापस ले लिए गए है, गठित जांच कमेटी जांच करेंगी की कि बिशप पद पर रहते हुए पीसी सिंह ने जमीनों से लेकर और क्या-क्या घोटाले किए है, वही पीसी सिंह फिलहाल जबलपुर जेल में है उसके साथ ही उसका बेटा पीयूष पाल और राजदार सुरेश जैकब भी जेल की सलाखों के पीछे है, EOW जबलपुर ने रेड की कार्रवाई के बाद जांच में पाया है कि पीसी सिंह ने बिशप पद पर रहते हुए भारी आर्थिक नियमितताएं की है।