जबलपुर : बच्चे को मध्याह्न भोजन में परोसी गई खीर में निकला मरा मेंढक, प्राथमिक शाला नया गांव रामपुर का मामला

Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के शासकीय स्कूल मे बच्चों के मध्याह्न भोजन की खीर में मरा हुआ मेंढक निकला, घटना मंगलवार की बताई जा रही है, स्कूल के बच्चे दोपहर में जब अपनी अपनी थाली में भोजन लेकर खाने बैठे तभी एक बच्चे ने देखा कि उसकी थाली में मरा हुआ मेंढक पड़ा है जो खीर में उसे परोसा गया था। उसने अपनी टीचर को यह मेंढक दिखाया, मामला शासकीय प्राथमिक शाला नया गांव रामपुर का हैं।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : डॉ अश्विनी पाठक और पत्नी दुहिता पाठक की पुलिस रिमांड खत्म, भेजे गए जेल

मरा मेंढक देखते ही बच्चों में हड़कंप मच गया, इसके बाद किसी भी बच्चे ने भोजन को हाथ नहीं लगाया, सभी बच्चे बिना भोजन किए उठ गए,  टीचर ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को मध्यान भोजन में मरा हुए मेढ़क मिलने की जानकारी दी। वही जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने इस मामलें के सामने आने के बाद  जांच के लिए रामपुर शासकीय स्कूल के प्रिंसिपल को मौके पर भेजा। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है कि इस घटना से साफ समझा जा सकता है कि स्कूलों में मध्याह्न भोजन के नाम पर किस तरह लापरवाही से बच्चों को भोजन परोसा जा रहा है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News