जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के पाटन में जेल प्रहरी को कार से घसीटने का मामला सामने आया है, दरअसल पाटन में वीडियो बनाने से रोकने पर एक युवक ने जेल प्रहरी शिव कुमार टेकाम को कार की बोनट में फंसाकर करीब दो सौ मीटर तक घसीट दिया और मौके से फरार हो गया। घटना में घायल जेल प्रहरी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वही आरोपी फरार है।
यह भी पढ़ें… मस्क के पिता का बड़ा खुलासा, दुनिया के सबसे अमीर शख्स है तीन साल के बच्चे के भाई
जेल लाइन पाटन निवासी शिव कुमार टेकाम उप जेल पाटन में जेल प्रहरी के पद पर पदस्थ है। शिव कुमार ड्यूटी पर थे। तभी जेल में बंद हवालाती अभिषेक राजपूत से मुलाकात करने उसका भाई ऋषभ राजपूत व उसकी मां पूजा राजपूत पहुंचे। प्रहरी शिव कुमार ने उन्हें बताया कि आज मुलाकात नहीं हो सकती है, ऋषभ इस बात को लेकर नाराज हो गया और जेल प्रहरी से विवाद पर उतर आया, विवाद बढ़ता देख ऋषभ ने अपने मोबाईल से वीडियो बनाने लगा, प्रहरी शिवकुमार ने वीडियो बनाने से मना किया तो ऋषभ ने शिव कुमार को धमकी दी और कार चालू कर भागने लगा। प्रहरी शिव कुमार ने उसे रोकने कार का बोनट पकड़ लिया। तभी ऋषभ ने तेजी से कार चला दी, प्रहरी को बोनट में फंसा देखने के बावजूद भी ऋषभ ने कार रोकी नहीं गई, बल्कि और तेज चालते हुए प्रहरी शिव कुमार को घसीट दिया, कुछ दूरी पर जाकर प्रहरी ने बोनट छोड़ा तो वहीं गिर गया। घटना से सनसनी फैल गई। घटना के बाद अन्य जेल कर्मचारियों ने घायल प्रहरी को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वही आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।