जबलपुर,संदीप कुमार। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल आज एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे जहां उन्होंने स्वामी राधवदेवाचार्य महाराज के जन्म दिवस पर सगड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल ने स्वामी राघवदेवाचार्य जी का आशीर्वाद भी लिया, जबलपुर प्रवास पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि किसानों की मांग पर धान खरीदी की तारीख बढ़ा दी गई है, अब पूरे प्रदेश में 20 जनवरी तक धान खरीदी होगी।
यह भी पढ़े…MP College: UG-PG के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, परीक्षा पर आई नई अपडेट
कृषि मंत्री ने कहा कि धान खरीदी के लिए पुनः एक बार किसानों को मैसेज भेजा जा रहा है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों की पूरी धान खरीदेगी, वहीं उन्होंने हाल ही में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि के दौरान खराब हुई खराब हुई फसलों के भी नुकसान को लेकर कहा है कि राज्य सरकार पूरे जिले में खराब हुई फसलों का सर्वे करवा रही है,अभी तक के सर्वे में करीब 22 जिलों में 200000 हेक्टेयर से अधिक की खराब फसल होने का आकलन किया गया है, कृषि मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसानों की सरकार है और ऐसे में किसानों का संकट सरकार का संकट है लिहाजा कृषि बीमा के तहत भी किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जा रहा है।